औरंगाबाद(AURANGABAD): बिहार के औरंगाबाद जिले में भगवान भास्कर की नगरी देव में आज प्रथम अर्घ्य को लेकर विभिन्न राज्य से तकरीबन 10 लाख से ऊपर श्रद्धालु भगवान भास्कर के नगरी देव पहुंच गए हैं. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था को अभी तक सुदृढ़ बताया जा रहा है. उनका कहना है कि अभी सब कुछ सम्मान है. जिला प्रसासन के द्वारा देव से 5 किलोमीटर पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया गया है. किसी भी वाहन को देव नगरी में प्रवेश करने से वर्जित कर दिया गया है. चाहे वह छोटी वाहन हो या बड़ी वाहन.
दो साल बाद हो रहा छठ महापर्व
बता दें कि औरंगाबाद के देव में कई सालों के बाद इतने बड़ी भीड़ एकत्रित हुई है जो जिला प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गई है. अब यह देखना लाजमी होगा कि क्या जिला प्रशासन इस उमड़ती भीड़ पर अपना नियंत्रण कर पाती है या फिर कई साल पूर्व की भांति जिला प्रशासन अपनी नियंत्रण भीड़ से खो देती है. इसको लेकर जिला प्रशासन को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
कई कंपनियां भीड़ पर नियंत्रण पाने को तैनात
जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा में कही चूक नहीं हो इसको लेकर सुरक्षाबलों के कई कंपनियां को भीड़ पर नियंत्रण रखने हेतू तैनात किया गया है. इसके बावजूद भी भीड़ अनियंत्रित होते देखी रही है. अगर समय रहते जिला प्रशासन इस भीड़ को काबू में नहीं कर पाया तो अप्रिय घटनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.