पूर्णिया(PURNIYA):हमारे देश में पुल, सड़क या किसी भी सरकारी चीजों के निर्माण में खूब घोटाले होते हैं. इसमे बड़े स्तर से लेकर-छोटे स्तर के लोग अपना-अपना हाथ साफ करते हैं. जिसका परिणाम होता है कि निर्माण बहुत ही घटिया होता है. और कुछ सालों के बाद ही पुल या सड़क टूटकर बिखर जाता है. जहां कई लोगों की जान तक चली जाती है. यहां तक तो फिर भी ठीक था. लेकिन अब ये करप्शन इतना बढ़ गया है कि निर्माण पूरा होने से पहले ही पुल ढ़ह जाता है. निर्माधीन पुल के ढ़हने की खबर बिहार के पुर्णिया से आई है.
ब्रिज ढलाई के दौरान निर्माण पूरा होने से पहले ही टूट कर गिर गया
ये पूरी खबर पूर्णिया जिला के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलिकटोला हाट के पास की है. जहां सलीम चौक पर बन रहा बॉक्स ब्रिज ढलाई के दौरान निर्माण पूरा होने से पहले ही टूट कर गिर गया. आपको बताये कि फटकी से बेरिया जानेवाली सड़क पर सलीम चौक पर बन रहे. चार पाया का बॉक्स ब्रिज की शनिवार को ढलाई हो रही थी. तीन पाया तक ढ़लाई होने के बाद सेटरिंग कमजोर होने की वजह से अचानक ढलाई के दौरान ही पुल टूट कर गिर गया. जिसमें किसी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन पुल निर्माण में हो रहा करप्शन जरुर सामने आया है,
जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पुल कैसे टूटा है
इसकी जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पुल कैसे टूटा है. बता दें कि इससे पहले भी बायसी के चौनटोला में निर्माणाधीन पुल टूटकर गिर गया था. स्थानीय लोगों की माने तो इस पुल के निर्माण में व्यापक अनियमितता बरती गई है. रात के अंधेरे में पुल की ढलाई और ताश के पत्ते की तरह टूट के गिर जाना इस बात को दर्शाता है की पुल निर्माण में कितना घोटाला हुआ होगा.