बगहा (BAGHA) : एक तरफ बढ़ती बघों की संख्या से विभाग खुश है तो वही दूसरी तरफ बाघ का आतंक भी बढ़ गया है. जिसके परिणाम स्वरूप अक्सर इससे जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आते रहती है. वही बगहा का एक दिल-दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है. वीडियो में टाइगर एक जंगली सूअर का शिकार करते नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घात लगाए बैठे बाघ पलक झपकते ही वाइल्ड बोर पर हमला बोल देता है. इसे देख अब लोगों में इसका खौफ बढ़ गया है. अब जानवरों के साथ-साथ इंसान भी इससे सुरक्षित नहीं हैं. जिस तरह बाघ गाव-शहर में घुस जा रहे है, इससे लोगों को भी खतरा बढ़ गया है.
22 सेकंड में कर डाला काम तमाम
वीडियो 22 सेकंड का है जिसमे 22 सेकंड के दौरान घात लगाए बैठा टाइगर जंगल के एक मजबूत जानवर वर्ल्ड वॉर पर हमला बोलता है. मात्र 22 सेकंड में ही उसका काम तमाम कर डालता है. 22 सेकंड का वीडियो देखकर लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए है. यह वाइरल वीडियो वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के मंगुराहा वन क्षेत्र की बताई जा रही है.
पर्यटकों को लगती है भीड़
बाघों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का हसरत लिए पर्यटक VTR के भ्रमण पर आते हैं. जिन पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान बाघ समेत अन्य वन्य जीव नजर आ जाते हैं वो खुद को खुशनसीब मानते है. ऐसे में ये घटना सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता हैं.