पटना(PATNA): बिहार में इन दिनो पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग तेज है. दोनो तरफ से जुबानी तीर लगातार चल रहे है. कोई भी किसी से थोड़ा भी पीछे नहीं रहना चाहता है. नीतीश कुमार पर बीजेपी इन दिनों हमलावर है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में अराजकता का माहौल है.
नीतीश के नियत में खोट है- विजय कुमार सिन्हा
आगे कहा कि नीतीश के नियत में खोट है. नालंदा में हिंसा के दिन रथ को रोका गया था. जिसको आज 5 मई की सुबह ही चोरी छिपे मठ तक पहुंचाया गया. वहीं अब पूजा-पाठ भी शुरू हो गया है. सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. सरकार ने जानबूझकर कुछ लोगो को फंसाया है. सभी पीड़ित से जाकर मुलाकात करेंगे.
जातीय गणना पर नीतीश कुमार को घेरा
वहीं आगे विजय कुमार सिन्हा ने जातीय गणना पर नीतीश कुमार को घेरा. और कहा कि बीजेपी शुरू से ही जातीय जनगणना का इस आधार पर समर्थन किया था कि यह एक समान नीति, पद्यति और कार्यन्वयन प्रारूप बनाकर सबकी सहमति लेंगे. और इसे पूरा कराएंगे. लेकिन पहले दिन से इनकी नीयत में खोट है. पहले इन्होंने 2022 में एनडीए छोड़ा और फिर इसके कार्यान्वयन के लिए त्रुटिपूर्ण नीति बनाई.