बेतिया(BETTIAH): लगतार हो रही है बारिश की वजह से बिहार की सारी नदियां उफान पर है. वही गंडक और कोसी ने बिहार में तबाही मचा रखी है. पुरा बिहार बाढ़ की चपेट में है. जिससे लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. वहीं बाढ़ की एक भयावह तस्वीर बेतिया जिले से सामने आई है. जहा गंड़क नदी ने फिर एक बांध तोड़ दिया है.
लगभग 70 फिट से अधिक बांध टुटा है
आपको बताये कि नीचले इलाके में गंड़क नदी कहर बरपा रहीं है. चम्पारण पीडी रिंग बांध टूट गया है. दक्षिणी पटजीरवा के इमली ढाला के पास ब लगभग 70 फिट से अधिक बांध टूटा है. जिसकी वजह जल संसाधन विभाग की लापरवाही बताये जा रही है. आपको बताये कि एक दिन पहले बगहा में भी बांध टूटा था जिसमें कार्यपालक अभियंता को निलंबित किया गया है. फिर आज बेतिया में भी बांध टूट गया है. तटबंध की सुरक्षा की बात करने वाला जल संसाधन विभाग पर सवाल खडे हो रहें है.
बैरिया प्रखंड में अफरा तफरी का माहौल है
सोमवार की देर रात्रि साढ़े ग्यारह बजे बांध टूटा है बांध टूटने से बैरिया प्रखंड में अफरा तफरी का माहौल है. दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस सकता है. सुचना बीडीओ सीओ के साथ कई थाना की पुलिस पहुंची हुई है आस पास के गांव के लोग अपने अपने घरों के समान बाहर निकाल रहें है. ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर भय और दहशत का माहौल है.