मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है.एक सप्ताह पहले कांटी थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को लूटने का असफल प्रयास किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अपराधियों से मुठभेड़ कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इसके बावजूद आज लगभग 11 बजे हथौड़ी थाना क्षेत्र के साहिला रामपुर गांव में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और डेढ़ लाख रुपए लूट लिया.
डेढ़ लाख रुपए की लूट
संचालक ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधी जो नकाब पहने हुए थे उनमें से दो अपराधी बैंक के अंदर घुसे और पिस्तौल का भय दिखाकर ग्राहक सेवा केंद्र से एक लैपटॉप, डेढ़ लाख रुपए नगद और वहां बैठे ग्राहक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए.हालांकि ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी में उन अपराधियों के अंदर प्रवेश करने और निकलने का तस्वीर कैद हो गयी है. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी पूर्वी हथौड़ी थाना सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की. .
तीन की संख्या में थे अपराधी
डीएसपी पूर्वी ने बताया कि अभी हाल ही में यह ग्राहक सेवा केंद्र खुला है और इन लोगों ने इसके खुलने की सूचना पुलिस को भी नहीं दी थी. यही वजह थी कि पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी . इसके साथ ही सुरक्षा के लिए जो मानक होने चाहिए थे. उसका पालन नहीं किया गया था.तीन की संख्या में आया अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है . पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं.