भागलपुर(BHAGAlPUR):भागलपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां शराब के नशे में धुत सिपाही जयबदन सिंह ने महिला सहकर्मी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. महिला सिपाही ने जब शोर मचाना शुरू किया तब वहां दर्जनों सिपाही पहुंचे और इस घटना का विरोध करते हुए जयबदन सिंह को धक्का मारते हुए पुरुष बैरक तक ले गये. मालूम हो कि नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में बनी एक ही बिल्डिंग के नीचे पुरुष और ऊपर महिला सिपाही रहते है.
महिला सिपाही के साथ नशे में धुत जवान ने किया दुष्कर्म का प्रयास
शनिवार की देर रात सिपाही जयबदन सिंह ऊपरी बैरक में शराब के नशे में पहुंच गया, नशे में उसने महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया ,आरोपी जयबदन सिंह रोहतास के दिनारा का रहने वाला है, यह घटना मिलते ही तीन थानों की पुलिस न्यू पुलिस लाइन पहुंच गई और आनन फानन में देर रात बिल्डिंग के सभी पुरुष सिपाहियों को हटाकर होमगार्ड के बैरक में शिफ्ट कर दिया गया.
अरोपी पर की गयी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने आरोपी सिपाही जयबदन सिंह को हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया , जांच में पाया गया कि सिपाही जयबदन सिंह शराब पिए हुए था. इस घटना की सूचना नवगछिया थाना ,डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण, मेजर और महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी को भी दे दी गई है ,हालांकि पुलिस अधिकारी इस पर कुछ भी बताने से बचते दिख रहे हैं.