मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR):बिहार में शराब माफिया हर दिन नए नए हथकंडे अपना रहे है. तो वहीं प्रशासन भी किसी ना किसी तरीके से इस पर लगाम कसने की कोशिश में लगी है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है. जहां नदी के किनारे तहखाना बनाकर छिपाई गई 100 से अधिक कार्टन अवैध शराब की बड़ी खेप को प्रशासन ने पकड़ा है.
10 लाख की अवैध शराब बरामद
जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. किसी को शक नहीं हो इसके लिए शराब माफिया ने बड़ा गढ़्ढ़ा बनाकर शराब को छिपाया और उसको थर्मोकोल से ढक्कर मिटी डाल दिया. लेकिन जिला उत्पाद विभाग ने इसको खोज निकाला है. मामले में जानकारी देते हुए जिला उत्पाद विभाग के निरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया की मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के नदी किनारे तहखाना नुमा एक गढ़्ढ़े में छिपाई गई शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया है.
कारोबारी को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है
किसी की शक नहीं हो इसके लिए शराब कारोबारी ने बड़े जतन से छुपाया था. जिसपर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. जब्त की हुई शराब पंजाब के चंडीगढ़ की बनी हुई है. मामले में कारोबारी को चिन्हित किया जा रहा है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.