नालंदा (NALANDA) : नालंदा में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव की घटना घटी थी, जिसके बाद भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया था. इस घटना में कई दुकानों में तोड़फोड़ हुई, जिसके कारण यहां के दर्जनों दुकान जलकर राख हो गए. इस हिंसक झड़प में करीब एक दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं और 3 लोगों को गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी और एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जायजा ले रहे हैं. इस दौरान नालंदा के एसपी ने लोगों से अपील की है कि लोग शांति बनाए रखें और अपने घर से बाहर ना निकले. शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
इंटरनेट सेवा हुई बंद
जिले में शुक्रवार को हुए इस हिंसक घटना के बाद इंटरनेट सेवा को ही बंद कर दिया गया है. बता दे कि आज भी सिलाव में रामनवमी का जुलूस निकाला जाना है. एसपी ने कहा है की सोभा यात्रा को अस्थागित नही किया गया है. पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. बताते चलें कि शुक्रवार के दिन बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे.