मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में लड़की के किडनैपिंग का मामला झूठा निकला. दरअसल जल्दबाजी के इस मामले को बिना समझे अपहरण का नाम दे दिया गया था. अब पुलिस की तफ्तीश में सच सामने आया है. दरअसल वीडियो में दिख रहा युवक औराई का चंदन है और लड़की (महिला ) उसकी पत्नी पूजा है. पति पत्नी के विवाद के बाद महिला घर से निकल गई जिसे ढूढने के लिए पति चंदन घर से कार लेकर निकल गया और सड़कों पर उसे ढूंढने लगा. चंदन को इसी दौरान पत्नी अहियापुर के पास ही सड़क पर दिखी. उसने पत्नी को रोका और समझा-बुझा कर गाड़ी में बिठा लिया, फिर दोनों घर चले गए. बीच सड़क पर हुई इस घटना से लोगों को लगा कि युवती का अपहरण हुआ है. पुलिस को भी इसकी जानकारी इसी तरह से दी गई. इसके बाद पुलिस ने छानबीन में दोनों को ढूंढ निकाला. दोनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर सच बताया और अपहरण की बात को खारिज कर दिया. टाउन डीएसपी राघव दयाल के मुताबिक मामला किडनैपिंग का नहीं बल्कि पति-पत्नी के विवाद का था.
नगर डीएसपी ने दी जानकारी
नगर डीएसपी राघव दयाल ने पूरे मामले पर बताया की दोनों ने प्रेम विवाह कर रखा है और अपना निजी विद्यालय चलाते हैं. किसी बात पर दोनों में अनबन हुई थी जिसे लेकर पत्नी घर से निकल गई थी. पति उसे खोजने निकले और वापस मनाकर लेकर लौट गए. पति पत्नी ने लिखित रूप से अपहरण के मामले से इंकार किया है.
क्या था मामला
दरअसल मुजफ्फरपुर में कार सवार कुछ लोग एक लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गये थे. अहियापुर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर की यह घटना थी. दादर रोड के एक टाइल्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई थी. सीसीटीवी में दिख रहा था की ब्लू जींस और पिंक टीशर्ट पहने एक लड़की जा रही थी, तभी स्विफ्ट डिजायर कार अचानक लड़की के पास रूकती है, कार सवार को देखकर लड़की भागने लगती है, लेकिन थोड़ी दूर जाकर वे लोग लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले जाते हैं. घटना की सूचना अहियापुर पुलिस को दी गई. सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की .