पटनाPATNA):पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन पटना से हत्या, लूट जैसी वारदातों की खबरें सामने आ रही है. पटना प्रशासन भी इन मामलों पर लगाम लगाने की हरसंभव कोशिश में लगा हुआ है लेकिन अपराधी इतने बेखौफ हैं कि वह लगातार घटना को अंदाम दिए जा रहे हैं.पिछले कुछ समय में पटना के कई इलाकों से गोली मारकर हत्या कर देने की ढेर सारी खबरें सामने आई हैं. राजधानी में अपराधियों का तांडव इस कदर जारी है कि अब अपराधी हत्या करने से चुक नहीं रहे हैं.
राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर चार की संख्या में आये अपराधियों ने ताबोड़तोड़ फायरिंग की
राजधानी में बेखौफ़ अपराधियों का कहर जारी है. वह बिना डर के हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. प्रशासन का खौफ इन अपराधियों के मन से मिटता जा रहा है. ताजा मामला पटना के रुपसपुर थाना क्षेत्र का है जहां राजद कार्यकर्ता ओमप्रकाश की गाड़ी पर चार की संख्या में आये अपराधियों ने ताबोड़तोड़ फायरिंग की.
अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है
वहीं गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई. पुलिस फायरिंग के कारणों को जानने में जुटी है. और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. सूचना के मुताबिक राजद कार्यकर्ता ओमप्रकाश रूपसपुर में पार्लर चलाता है.