शेखपुरा(SHEIKHPURA):बिहार से लगातार ऐसी खबरे आती रहती है. जिसमे छापेमारी या किसी मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों या ग्रामीणों ने हमला कर दिया या बंधक बनाकर पीटा है. शनिवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. जिसमे भूमि विवाद सुलझाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर दी.
पुलिस की टीम पर बदमाशों ने की रोड़ेबाजी
आपको बताये कि सदर प्रखंड के मेहुस थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में शनिवार को पुलिस पूरे दलबल के साथ भूमि विवाद सुलझाने गई थी. जिसपर बदमाशों ने रोड़ेबाजी की. इस हमले में शेखपुरा के अंचल अधिकारी मयंक अग्रवाल और मेहुस के थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा घायल हो गए. बाद में पुलिस की कार्रवाई में कुछ बदमाशों को भी चोट आई. पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है.
भूमि विवाद सुलझाने गई थी पुलिस
मेहुस के थानाध्यक्ष विनोद झा ने बताया लोदीपुर के संजय यादव और कृष्णा यादव के बीच भूमि का विवाद है. इसकी शिकायत संजय यादव ने मानवाधिकार आयोग से की थी. मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर शेखपुरा के अंचल अधिकारी के नेतृत्व में लोदीपुर गांव में विवाद सुलझाने गए थे. इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और अंचल अधिकारी से धक्का-मुक्की करके उन्हें जमीन पर गिरा दिया.
हमले में कई पुलिसवाले घायल
इसके बाद उग्र लोगों ने थानेदार विनोद झा के साथ भी बदसलूकी की. जिसमें थानेदार भी घायल हो गए इस दौरान जब पुलिस ने बचाव में लाठी चार्ज किया तो लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी. पुलिस की कार्रवाई में संजय यादव,कपिल यादव और इंद्रदेव यादव को हिरासत में लिया गया है. घायल लोगों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.