टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ इस फिल्मी गाने को आज कल के युवा कुछ ज्यादा ही सच मान बैठे है स्तिथि ऐसी है कि प्यार को पाने के लिए वो किसी भी हद तक गुजर जा रहे है. जो माँ बाप बच्चों को पाल पोष कर बड़ा करते हैं वही बच्चे उनकी आख में धूल झोंकने से पहले एक पल भी नहीं सोचते. कुछ ऐसा ही नजारा राजधानी पटना से सामने आया है. जहां सोशल मीडिया पर हुए प्यार का खुमार ऐसा चढ़ा कि नाबालिग ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बना डाली.
अपहरण की झूठी कहानी
एक नाबालिग ने तकरीबन एक महीने पहले अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी. लड़की का एक ऑडियो काफी वायरल हुआ था. जिस वायरल ऑडियो में लड़की रोती बिलखती खुद को बचाने के लिए कह रही थी. तभी से बिहार पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी. मगर अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. जिसमें यह मालूम पड़ा है कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ बल्कि वो अपने आशिक के साथ भाग गई थी. और उसने इस असलियत को छुपाने के लिए ये झूठी कहानी रची .
जानिए क्या है पूरा मामला
सबसे पहले इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए आपको बता दें कि यह मामला पटना का है. जहां एक परिवार में अचानक उनके घर की नाबालिग बेटी गायब हो जाती है. 19 वर्षीय बीए पार्ट वन की छात्रा निकिता कुमारी कॉलेज पढ़ने गई थी मगर उस दिन वो घर वापस नहीं आई. परिवार वाले लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे वही बेटी के नहीं मिलने के बाद उन्होंने इस बात की एफआईआर दर्ज कराई थी.
परिवार वाले थे परेशान
इस घटना के बारे में बता दें कि उस दौरान उनकी बेटी निकिता कुमारी ने खुद अपने मोबाइल फोन से अपनी मां सुधा कुमारी को गुहार लगाते हुए एक कॉल किया था जस्ट कॉल में उसने बताया था कि उसका अपहरण हो गया है. उसने बताया कि किसी बंद कमरे में उसे रखा गया है और यहां तक की उसकी किडनी बेचने की भी बात की जा रही है. बेटी का यह ऑडियो सुन परिवार वाले परेशान हो गए और पिछले 1 महीने से लगातार इसकी छानबीन जारी थी.
बुरखा पहन आशिक के साथ घूमते दिखी लड़की
लगातार छानबीन के बाद जो खुलासा सामने आया है वह काफी चौंकाने वाला है. इस खुलासे में परिवार वालों को ही नहीं बल्कि पुलिस को भी चौंका दिया है. जहां परिजन और पुलिस उसकी चिंता में उसे ढूंढ रहे थे वहां बेटी अपने आशिक के साथ मौज कर रही थी. कई सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं जिसमें नाबालिग अपने आशिक के साथ होटल से आते जाते नजर आई वहीं सड़क पर बुरखा पहन वह अपने आशिक के साथ घूमते भी दिखाई दी.
झूठे अपहरण कांड का खुलासा
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी पटना संदीप सिंह ने बताया है कि सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर एक लड़की के अपहरण की खबर दिखाई गई थी जिसमें ऑडियो में लड़की ने 5 से 6 लड़कियों के साथ एक अंधेरे कमरे में अपने अपहरण की बात सामने आई थी. मामले का संज्ञान लेते हुए पटना पुलिस ने एक टीम ने इस झूठे अपहरण कांड का खुलासा हुआ है.
परिवार को सौंप दिया गया
नाबालिग लड़की जिसका प्रेम प्रसंग पंजाब संगरूर के रहने वाले युवक गुरु प्रताप से इंस्टाग्राम द्वारा शुरू हुआ था. प्यार में दोनों ने घर से भागने का पूरा प्लानिंग किया था. पटना पुलिस की एक टीम पंजाब के संगरूर गई जहां महिला सुरक्षित अवस्था में अपने प्रेमी के साथ शादी कर रही थी. फिलहाल ऑडियो की बात बिलकुल गलत है इस मामले में लड़की का बयान लुधियाना न्यायालय में दर्ज करवाया गया जिसके उपरांत युवती के सहमति जताने से उन्हें गुरु प्रताप और उनके परिवार को सौंप दिया गया है.