पटना(PATNA):फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. एक तरफ जहां आम लोग इसके समर्थन और विरोध में बोल रहे हैं. तो वहीं इस फिल्म पर देश की राजनीति भी गरमाई हुई है. बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है. तो वहीं एंटी बीजेपी राज्यों में इसको बैन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया है तो वहीं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. अब इसको लेकर बिहार में भी राजनीति तेज हो गई है.
मंत्री गिरिराज सिंह ने की बिहार में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से बिहार में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है. और उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश का हवाला देते हुए नीतीश कुमार को एक चिट्ठी लिखी है. इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी कहा है कि जिस तरह से उत्तरप्रदेश में द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री किया गया है. बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाए.
द केरला स्टोरी भी एक सच्चाई है इसको जरुर देखना चाहिए- सम्राट चौधरी
आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह लोगों ने कश्मीर फाइल फिल्म में सच्चाई को देखा. उसी तरह द केरला स्टोरी भी एक सच्चाई है. लोगों को इसे जरुर देखना चाहिए. वहीं पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन करने पर कहा कि वहां कोई लोकतंत्र नहीं है. तुष्टिकरण की राजनीति है.
ऐसी फिल्में कभी भी स्वीकार नहीं हो सकती है- ऐजाज अहमद
वहीं फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने के मांग को लेकर राजद के प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी फिल्में कभी भी स्वीकार नहीं हो सकती है. बीजेपी जिस फिल्म को टैक्स फ्री कर रही है. वो उचित नहीं है. वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि कोई भी फिल्म या धारावाहिक दो तरह की होती है. या तो काल्पनिक होती है. या सच्ची घटनाएं पर आधारित होती है. अगर फ़िल्म द केरला स्टोरी सच्ची घटनाओं पर आधारित है तो ये बेहद संवेदनशील मुद्दा है. ये भारत सरकार के गृह मंत्रालय की असफलता को भी दर्शाता है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी इसपर ओछी राजनीति कर रही है.