भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर में विद्युत कर्मियों द्वारा लिया गया एक्शन लोगों के लिए सबक बन गया है. दरअसल देश में हर जगह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. जिससे इंटरनेट के जरिये ही बिजली विभाग को बिजली खपत और अन्य जानकारी मिलती रहेगी. इसी को लेकर बिजली विभाग की टीम भागलपुर में पहुंची. मगर वहां कुछ लोगों ने मनमानी करते हुए इसे लगाने नहीं दिया. जिसके बाद विभाग ने भी एक्शन में आते हुए पूरे गांव की बिजली काट दी. अब ये घटना राज्य के दूसरे शहरों के लिए सबक बन गई है.
लोगों ने जमकर किया विरोध
इसे लेकर कुछ लोग की शिकायत है कि यह स्मार्ट मीटर अधिक बिल देता है. कई जगह लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं. लेकिन बिजली कंपनी लोगों को इस इल्जाम को गलत कह रही है. भागलपुर के बाद बिहार के अन्य शहरों में भी मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है. बता दें कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्जूगंज गांव बिजली कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने गए थे. स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और मीटर नहीं लगाने दिया. जिसके बाद बिजली कर्मियों ने स्थानीय लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन जब लोग नही माने तो बिजली कर्मियों ने मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बंद कर दी.
लोगों ने किया जाम
इस एक्शन के बाद गांव में अपरा तफरी मच गई और लोग काफी आक्रोशित हो गए. गुस्साये लोगों ने भागलपुर से मुंगेर जिला को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिसका नतीजा यह हुआ कि आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. हालाकि सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष प्रिय रंजन वा राजस्व पदाधिकारी रवि कुमार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे काफी मसकत के बाद लोगो को शांत कराया गया बाकायदा 1 घंटे के बाद लोगो ने जाम हटाया.