समस्तीपुर(SAMASTIPUR):अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहने वाली बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा शुक्रवार को सामने आया है. जहां पुलिस ने चलती बस से खींचकर एक युवक को बेरहमी से पीटा फिर बीच सड़क पर उससे थूक भी चटवाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वर्दी का अमानवीय चेहरा आया सामने
दरअसल अपनी करतूतो के की वजह से बिहार पुलिस के जवान सरकार और पुलिस महकमें को शर्मसार करते रहते हैं. आरोपी समस्तीपुर में 'टीम हॉक्स' में शामिल पुलिसकर्मी है. जिसने बीच सड़क पर युवक के साथ जानवरों जैसा वर्ताव किया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद समस्तीपुर एसपी ने वीडियो में दिख रहे दो पुलिसकर्मियों सौरभ कुमार और वकील राय को सस्पेंड कर दिया है. और सदर डीएसपी को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया है.
पुलिस ने बीच सड़क युवक से चटवाया थूक
मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर शहर के पटेल गोलंबर के पास नगर थाना में पदस्थापित' टीम हॉक्स' बाइक से गुजर रहा था. इसी दौरान बगल से गुजर रही बस की खिड़की से एक युवक ने थूक फेंका. जो टीम हॉक्स के शरीर पर पड़ गया. जिसके बाद पुलिस ने बस को रोककर भरत कुमार को बस से नीचे उतारा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं पीड़ित शख्स ने अपने को बेकसूर बताया है.
डीएसपी ने उठाया ये कदम
बता दें कि एसपी विनय तिवारी ने अपने योगदान के बाद आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए हर थाने में 'टीम हॉक्स 'का गठन किया था. एक टीम में दो तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग कर उसे एक बाइक से हर समय गस्ती करने के आदेश दिए गए थे. लेकिन अब शिकायत ये मिल रही है कि टीम हॉक्स में शामिल पुलिसकर्मी ही इलाके के शराब माफियाओं और आपराधिक गतिविधि में शामिल लोगों से साठगांठ में संलिप्त हो गए है. एसपी विनय तिवारी ने भी कहा है कि पूरे जिले के टीम हॉक्स की कार्यशैली की जांच करवाई जाएगी.