पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब जनसंख्या नियंत्रण पर दिए अपने बयान पर चारों ओर से घिरते दिख रहे है. एक तरफ जहां उन्होने माफी मांग ली है, वहीं दुसरी ओर बीजेपी अब किसी किमत पर सियासत करने से पीछे नहीं हटना चाहती है. और विधानसभा को नहीं चलने देना चाहती है.
तेजस्वी यादव तक पहुंची नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान की आंच
बीजेपी की ओर से नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी इस्तीफे की मांग की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा अपराध तेजस्वी यादव कर रहे हैं. जब तक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक सदन नहीं चलने देंगे.
बीजेपी अब दोनों से मांग रही इस्तीफा
वहीं आगे विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मिलकर नेताओं का अपमान करेंगे, तो ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.इन्हे इस्तीफा देना ही पड़ेगा.नेताओं को आसन की गरिमा को बढ़ाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष के बारे में गलत टिप्पणी करना कहीं ना कहीं लोकतंत्र के शर्मसार करने वाली घटना है.