पटना(PATNA):बिहार सरकार पिछले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी देने के अपने वायदे को पूरा करने की दिशा में लगातार काम कर रही है.इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कई अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपे.
अभ्यर्थियों से की बातचीत
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों से बातचीत की गई. इस दौरान अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज का दिन उनके जीवन का बहुत बड़ा दिन है उन्होंने कहा कि आज उनका सपना पूरा हुआ है और यह कोई मामूली सपना नहीं था. वर्षों की मेहनत और पढ़ाई का फल आज बिहार सरकार द्वारा नौकरी के रूप में मिला है.
अभ्यर्थियों के चेहरों पर दिखी खुशी
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें अवसर दिया है और वे पूरी निष्ठा के साथ बिहार की जनता की सेवा करेंगे. नियुक्ति पत्र पाते ही अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इसे राज्य में रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.अभ्यर्थियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया.
