कैमूर (KAIMUR) : जब प्यार किया तो डरना क्या, इस लाइन तो हर किसी ने सुना होगा पर कैमूर में इस लाइन का जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के शादी में पहुँच कर जमकर बवाल काटा. मामला कैमूर जिले का है जहां अपने प्रेमी की शादी के बारे में सुन प्रेमिका सीधे प्रेमी के विवाह मंडप में पहुंच गई. महिला का आरोप है उसका प्रेमी उसे धोका देकर दूसरी शादी कर रहा है. महिला प्रेमी के शादी में पहुंचकर खूब खिंचाई शुरू कर दी. नतीजा ये हुआ कि युवक की शादी टूट गई और बारात वापस लौट गया. वही पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला
यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के अकोढीं गांव की है जहां, लड़की के घर पर बारात आई थी और शादी की रस्में धूम धाम से अदा की जा रही थी. लेकिन दूल्हे को क्या पता था कि उसकी प्रेमिका वहाँ आ पहुंचेगी. इधर प्रेमिका ने भरे शादी के मंडप में पहुंचकर दूल्हे को खरी-खोटी सुनाते हुए शादी को रुकवा दी. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस प्रेमिका ने भरे मंडप में शादी को रुकवा दिया उस प्रेमिका की शादी भी करीब 10 साल पहले किसी और के साथ हुई थी. लेकिन महज 3 साल के भीतर प्रेमिका को अपने प्रेमी के साथ प्यार हुआ और प्रेमिका ने अपनी पति का घर छोड़ दिया. प्रेमिका के तीन बच्चे भी हैं. अब उसका कहना है की मैंने इसके लिए सबकुछ छोड़ मगर फिर भी ये मुझे धोका दे रहा है. वो चाहती है कि उसका प्रेमी उसके साथ ही रहे. महिला द्वारा धोकादरी के केस के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और इनकी प्रेम कथा का सफल रास्ता निकाल जा रहा.