हाजीपुर(HAJIPUR): सरकार की ओर से पुलिस की नियुक्ति आम लोगों की सुरक्षा के लिए की जाती है, लेकिन कभी-कभी समाज से पुलिस का ऐसा बेरहमी वाला चेहरा सामने आता है, जिसे देखकर लोगों को वर्दी से खौफ होने लगता है. एक ऐसा ही मामला बिहार के हाजीपुर जिले से सामने आया है, जहां पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया है और पीट-पीटकर उसको अधमरा कर दिया है. पूरा मामला वैशाली जिला के कटहरा थाना क्षेत्र का है.
पढ़ें पूरा मामला
पुलिस ने युवक को इतनी बेरहमी से पिटा कि युवक की हालत गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दरअसल पुलिस को सुचना मिली की सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन में शराब पीकर एक युवक हंगामा कर रहा है, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ कर थाना ले आयी, और जमकर उसकी पिटाई कर दी. वही इस पूरे मामले को लेकर वैशाली एसपी के निर्देश पर एक जांच दल का गठन किया गया है.जो पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मामले पर शुरु हुई राजनीति
वहीं घायल की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के सुमेरगंज गांव निवासी योगी महतो के पुत्र बलिराम महतो के रूप में हुआ है. जिसको पुलिस ने मंगलवार को देर शाम अपने हिरासत में लेकर थाना लाया और बेरहमी से पिटाई की हैं.अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.अब इस काण्ड के बाद अब राजनीति भी शुरू हो गई है तो आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए पोस्ट किया है, कि अपने को बिहार का महाराज समझने वाले नीतीश कुमार ने बिहार भर के पुलिसवालों को निरंकुश राजा बना दिया है.अपराध और अपराधियों पर तो बस चलता नहीं आम नागरिकों को ही अपनी दबंगई दिखाने के लिए कभी पीट देते हैं.