मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुजफ्फरपुर से तिरंगा झंडा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ है. जहां खालीकनगर गौरिहार पंचायत के लोगों का आरोप है कि तिरंगे से छेड़छाड़ की गई है. इसमें अशोक चक्र की जगह चांद और तारे लगाये गये हैं.
तिरंगा झंडा के साथ छेड़छाड़ का मामला आया सामने
ये झंडा पंचायत के गंज गौरिहार गांव के वार्ड 4 निवासी बदरुल हसन के घर पास सड़क के किनारे लगाया गया है. इस झंडे को फहराने का वीडियो और फोटो सामने आने के बाद बरियारपुर ओपी प्रशासन अलर्ट मोड पर आई और वहां पहुंचकर झंडे को उतार लिया. जब ये मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया तो पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया.
सत्यता की जांच में सही पाया गया वीडियो
वहीं जब पुलिस ने जब इस वीडियो और फोटो की सत्यता की जांच की, तो वो सही पाया गया. इस संबंध में बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि विकृत झंडा लगाए जाने का मामला आया है इस मामले मे विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.