पटना(PATNA):बिहार में लगातार शराब माफियाओं की दादागिरी देखने को मिल रही है. जहां कार्रवाई करने गई पुलिस पर ये लोग हमला कर देते है.जिसमें कभी पुलिसवालों की जान चली जाती है, तो कभी पुलिस के जवान गंभीर रुप से घायल हो जाते है.वहीं एक ऐसी ही खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आई है. जहां परसा बाजार थाना पुलिस पर गुरूवार की देर शाम शराब के धंधेबाजों ने कुरथौल मुसहरी में हमला कर दिया.जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गये , तो वहीं वाहन का शीशा भी टूट गया.
मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. घटना की मिली जानकारी के अनुसार परसा बाजार थानाध्यक्ष रानी कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरथौल बाजार में गुप्त रूप से अवैध शराब बेचा जा रहा है.जिसके बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ कुरथौल में छापामारी करने पहुंची, तो पाया कि सड़क किनारे एक झोपड़ी में अवैध शराब बेचा जा रहा है, और वहां आधे दर्जन लोग बैठ कर शराब पी रहे हैं.
कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने बरसाये पत्थर
वहीं पुलिस ने वहां मौजूद पांच लोगों को अपने कब्जे में करते हुए शराब जब्त कर लिया और जब सभी को वाहन पर लेकर थाना आने लगी, तब वहां मौजूद लोगों ने सभी को छुड़ाने के उद्देश्य से पुलिस पर हमला कर दिया. लोग पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाने लगे, किसी प्रकार पुलिस बच कर निकल गई, लेकिन पत्थर फेंकने से पुलिस वाहन का शीशा टूट गया. थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और करीब डेढ़ सौ लीटर अवैध शराब जब्त किया है.