मोतिहारी(MOTIHARI):पूर्वी चंपारण जिले के नेशनल हाइवे स्थित ओवरब्रिज में मुम्बई से असम जा रहा हवाई जहाज फंस गया.जिसके बाद जोरदार आवाज सुन इलाके में अफरा तफरी मच गई.वहीं करीब दो घंटे तक एनएच 28 पर जाम लगा रहा. जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी.वहीं हवाई फंसने के बाद स्थानीय प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर प्रशासन टीम की ओर से हवाई जहाज को निकाला गया.
2 घंटा के लिए रोड पर आवाजाही बाधित हो गया
आपको बताये कि मुम्बई से असम के लिए लॉरी पर लोड हवाई जहाज का ऊपरी हिस्सा उच्चा होने की वजह से ओवरब्रिज में फंस गया. जिसके बाद 2 घंटा के लिए रोड पर आवाजाही बाधित हो गया.वही प्रसाशन के द्वारा प्रयास के बाद लॉरी की टायर का हवा निकालने के बाद लॉरी को निकाला जा सका.
देखने के लिए स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी
वहीं इसको देखने के लिए स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और सेल्फी पवाइंट के रूप में लोग सेल्फी तस्वीरे लेने लगें.पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कबाड़ का हवाई जहाज एक बड़े ट्रक लॉरी से मुम्बई से असम जा रहा था, इअस दौरान फंस गया,जिसको प्रशासन ने हटाया,जिसके बाद जाम का हटाया गया. अब एनएच पर यातायात सामान्य हो गया है.
4+