जमुई (JAMUI): बिहार के जमुई में कार्यक्रम के बीच ही घर का छज्जा टूट कर गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत और सात लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कई घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दरअसल गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान सभी गांव वाले मजे से कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे. लेकिन अचानक दर्जनों लोगों पर घर का छज्जा गिरने से खुशी मातम में बदल गया और गांव के चारो ओर चीख पुकार होने लगा.
अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
बता दें कि यह घटना बिहार के जमुई ज़िले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिडीह गांव की है. इस घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान अस्पताल में ही दूसरे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में कुल सात लोग घायल हो गए. जहां सभी घायलों का इलाज अलीगंज व जमुई के निजी अस्पताल में चल रहा है. इधर, मृतक की पहचान ऋषिडीह गांव निवासी जोगिंदर यादव और जद्दु यादव के रूप में हुई है, जबकि घायलों में अशोक यादव, कौशल यादव, सोनू साव, दरमन यादव, ईश्वर यादव, चानो यादव और अधिक यादव शामिल हैं.
छज्जे पर बैठ देख रहे थे लोग कार्यक्रम
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग एक पुराने घर के पास बैठे हुए थे. कार्यक्रम को देखने के लिए दो लोग घर के छज्जा पर बैठे थे, इसी दौरान वजन पड़ने पर दोनों व्यक्तियों के साथ छज्जा नीचे बैठे लोगों पर गिर गया. उन्होंने बताया कि इस हादसा में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल है. साथ ही अन्य कई लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे परिवार के साथ गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर परिजन के चीख चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना हुआ है.