बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड में जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में मंगलवार को विभिन्न बहियारों में आदमखोर कुत्तों को शूटआउट करने की फिर से मुहिम चलाई गई. दूसरे दिन चलाई गई इस मुहिम में कुल 16 आदमखोर कुत्तों को नेशनल शूटरों की टीम में विभिन्न बहियारों में मार गिराया. पिछले कई महीनों से इलाके के विभिन्न बहियारों में आदमखोर कुत्तों का तांडव लगातार जारी था. आदमखोर कुत्तों ने अब तक कुल 8 से नौ महिलाओं को नोच नोच कर मार डाला वहीं 35 से 40 लोगों को जख्मी कर दिया है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम को भेजे त्राहिमाम संदेश में इलाके के बहियारों मे आदमखोर कुत्तों को मुक्त करवाने की अपील की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
दहशत में ग्रामीण
आज के इस मुहीम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे जो टीम को मदद कर रहे थे. इस संबंध में किसान रणधीर कुमार ईश्वर ने बताया कि आदमखोर कुत्तों के आतंक से इलाके के लोग भयभीत हैं. दहशत में हैं. इलाके के किसान अपने खेत की ओर जाना छोड़ चुके हैं जिसकी वजह से मवेशियों के चारा और खेतों की उपज को लेकर काफी परेशानियां सामने आ रही हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस टीम को दो-तीन दिनों तक और रहने दिया जाए जिससे आवारा कुत्तों को मारा जा सके. बताते चले की पूरी कार्यवाही तेघरा एसडीओ राकेश कुमार के आग्रह पर वन एवं पर्यावरण विभाग के निदेश पर शक्ति सिंह , रेहान खान और राजाराम राय नामक अखेटक के द्वारा कुत्तों को शूटआउट का काम किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टीम में बछवारा कादराबाद, अरबा,भिखमचक एबं रानी पंचयात में यह करवाई की गई है. बताते चलें कि आदमखोर कुत्तों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं और आए दिन कुत्तों के द्वारा किसी ने किसी को अपना शिकार बनाया जाता है. पिछले दिनों भी टीम के द्वारा 12 आवारा कुत्तों को मार गिराया गया था. पता चले कि आज भी बछवारा प्रखंड के रहने वाले एक महिला को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया था जिसका गंभीर हालत में सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है.