सीतामढ़ी(SITAMADHI) : बिहार में लाख कोशिशों के बाद भी शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब तस्कर नए नए तरीके से शराब तस्करी करते पड़ते जाते हैं. वहीं शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए कई तरह के हथकंडे भी अपनाते हैं. लेकिन इस बार तो शराब तस्करों ने हद ही कर दी. बिहार के सीतामढ़ी जिले में शराब माफियाओं का कहर सड़क पर देखने को मिला है. जहां बैरिकेटिंग कर आने जाने वाले वाहनों में शराब की तलाशी ले रहे पुलिस जवानों पर स्कॉर्पियो गाड़ी कहर बन कर बरपी है. घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई.
घटना जिले के सीतामढ़ी सोनबरसा पथ एनएच 77 के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही ओपी के समीप की है. जहां रविवार की देर रात स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा शराब तस्करी के रोकथाम के लिए सोनबरसा बॉर्डर इलाके से आने वाले गाड़ियों की जांच कर रही थी. इसी दौरान सोनबरसा की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क पर पुलिस के द्वारा रखे अवरोध को ठोकर मारते हुए भागने लगा.इसी दौरान अनियंत्रित गाड़ी पास में जांच के लिए खड़े एक होमगार्ड के जवान को रौंदते हुए भाग निकली. जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक डुमरा थाना क्षेत्र के कोमहरा विशनपुर टोला डेउआ का रहने वाला है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.