हाजीपुर (HAJIPUR): तेजस्वी यादव इन दिनों डबल शिफ्ट में काम कर रहे है. दिन के समय राजनीतिक गतिविधि. जिसके बाद सर्द अंधेरी रातों में तेजस्वी यादव नायक वाले अंदाज में विभिन्न सरकारी जगहों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव अपने विभाग और स्वास्थ महकमे का हाल जानने के लिए देर रात सरकारी अस्पताल पहुंच गए. लेकिन अस्पताल की व्यवस्था से इस कदर नाराज दिखे की, देर रात ही अधिकारियों को अस्पताल तलब कर अधिकारियों कर्मचारियों की On Spot क्लास लगा दी.
देर रात हाजीपुर अस्पताल पहुंच तेजस्वी यादव
जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे तेजस्वी यादव गुप-चुप तरीके से हाजीपुर सदर अस्पताल में दाखिल हुए. अस्पताल में दाखिल लेते ही तेजस्वी यादव ने घूम-घूम कर अस्पताल के हाल और इतंजाम का जायजा लेना शुरू किया. तेजस्वी यादव ने करीब 2 घण्टे तक हाजीपुर सदर अस्पताल का कोना-कोना छाना. लेकिन अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस सीक्रेट ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अस्पताल में सरकारी अस्पताल की कलई खुलती दिखी साथ ही अस्पताल के डॉक्टर नदारत दिखे. वहीं दवा काउंटर भी बंद मिला. साथ ही अस्पताल में तैनात गॉर्ड सोते मिले.
अधिकारियों की लगाई क्लास
इस सरप्राइज विजिट के बाद तेजस्वी यादव ने सर्द रात अधिकारियों को अस्पताल बुलाया. अस्पताल प्रबंधक भागे भागे पहुंचे और तेजस्वी यादव के सामने हाथ जोड़ते दिखे. गड़बड़ियों को लेकर स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव ने अधिकारियों की मौके पर क्लास लगाईं और गड़बड़ियों को लेकर कार्रवाही का आदेश देते दिखे.
जमीनी हकीकत जानने अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव
अपने इस सरप्राइज विजिट पर जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने बताया की जमीनी हकीकत जानने के लिए ही उन्हें रात के अंधेरे में निकलना पड़ा है. तेजस्वी यादव ने बताया की स्वास्थ महकमे की उन्ही कमियों को ढूंढ़ने और उन्हें दुरुस्त करने के लिए वे देर रात ये दौरा कर रहे है.