पटना(PATNA): पूर्णिया में आज महागठबंधन के सात दलों की साझ ताकत देखने को मिलेगी. रंगभूमि मैदान में रैली का आयोजन किया गया है. इसी बीच पूर्णिया महागठबंधन की रैली में निकलने से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए महागठबंधन के सभी लोग पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जुटेंगे. तेजस्वी ने कहा कि हमलोगों ने पहले कह दिया है जो 2014 में आए हैं दोबारा 2024 में नहीं आएंगे.
अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा आज देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो उन्हें बिहार के लोगों से यह बताना चाहिए कि उन्होंने बजट में बिहार को क्यों ठगा और यदि उनको लगता है कि केंद्र सरकार ने बजट में बिहार के लोगों को बहुत कुछ दिया तो यह भी बताना चाहिए कि क्या- क्या दिया.
भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म के नाम पर जुमलेबाजी करके लोगों को ठग रही है और कहीं ना कहीं वैसे लोगों को हम समझाने की कोशिश महारैली के दौरान करेंगे. बिहार में बीजेपी का वोट बैंक खिसक रहा है, इसलिए वो बार-बार दौरा करते हैं उन्हें किसानों की परवाह नहीं है. गरीबों की परवाह नहीं है ना ही युवाओं की पहवाह है. वह सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रहे हैं. हकीकत यह है कि केंद्र सरकार बिहार के लोगों को ठगने में लगी हुई है. ये लोग बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. इसलिए अब देश समेत बिहार की जनता मन बना चुकी है 2024 में इनको सबक सिखाने की.