पटना(PATNA): बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया से महागठबंधन की आम सभा का शुरुआत होने जा रही है. पूर्णिया में जब अमित शाह आए थे,तो हमने मुख्यमंत्री जी के साथ मिलकर तब ही यह तय कर लिया था कि हम लोग भी पूर्णिया के उसी मैदान से अपने रैली की शुरुआत करेंगे. महागठबंधन के सातों दलों के साथ हम लोग वहां पर आमसभा करने जा रहे हैं. केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करती है. इस बार के भी बजट में बिहार को कुछ भी नहीं मिला है. हम लोग वहां पर हम सरकार अपनी बात को लोगों के पास रखेंगे यह बताने का काम करेंगे कि केंद्र सरकार केंद्र सरकार क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की विचार में है. यह लोग धर्म के नाम पर खेल करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कहा कि किसी को कोई रोक-टोक नहीं कर सकता है. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने एक इंटरनल सर्वे कराया था,जिसमें यह रिपोर्ट आई है कि 40 लोकसभा सीटों में 37 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी हारने के कगार पर है. साथ ही 3 सीटें हैं जहां कड़ा मुकाबला होगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा अगर अभी पार्लियामेंट का चुनाव हो जाए तो यह तस्वीरें पूरी तरह साफ हो जाएंगे. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हम लोग बस 12000 वोटों से पीछे रह गए थे. अब तो माननीय मुख्यमंत्री जी की पार्टी जेडीयू और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी हमारे साथ है. तो सोचिए कि भाजपा के पास सबूत कहां से बचेंगे. साथ ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के सवालों पर कहा कि लोकतंत्र में मालिक जनता है. हमारा कोई बैर उपेंद्र कुशवाहा से नही हैं. कुशवाहा जी हमारे साथ आए थे तो हमने उनका सम्मान किया था. अब उनकी क्या राय है वो बोलते रहे. हमें पता है कि जनता मालिक है और जनता हमारे साथ है,जनता जो चाहे वही होगी.
बोले तेजस्वी यादव- पूर्णिया से होगी महागठबंधन आम सभा की शुरुआत
Published at:10 Feb 2023 05:20 PM (IST)