गोपालगंज(GOPALGANJ): सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले मां थावे दुर्गा मंदिर में पहुंच कर मां की पूजा अर्चना की. वही तेजस्वी यादव ने पूजा अर्चना के बाद मंदिर का निरीक्षण किया और मंदिर के सौंदर्यीकरण, सड़क और उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण आदि करीब 19 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद थावे के होमगार्ड मैदान में जन सभा को भी उन्होंने संबोधित किया.
तेजस्वी यादव पहुंचे गोपालगंज
दरअसल पर्यटन विभाग की विकास योजनाओं के तहत विकास कार्यों के लिए पहले फेज में कुल 75 करोड़ रुपए की योजनाओं की मंजूरी मिली थी. जिसके बाद 19 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं में थावे दुर्गा मंदिर परिसर के विकास से लेकर मंदिर के समीप मौजूद तालाब को आकर्षक बनाने की योजना शामिल हैं.