टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलने पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे इतिहास को बदलना चाहती हैं. उन्हें देश के लिए काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, वे आरएसएस के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं. वे देश को तोड़ना चाहते हैं इतना ही उन्होंने आगे कहा कि वो राजशाही है जो इस देश पर शासन करना चाहते हैं. वहीं कांग्रेस ने नाम बदलने को इतिहास मिटाने की ओर कदम बताया था.
नाम बदलने पर विपक्षी नाराज
बता दें कि दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल का नाम बदल दिया गया है. अब नेहरू मेमोरियल को पीएम मेमोरियल के नाम से जाना जाएगा. गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई थी, जिसमें नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने के फैसले पर मुहर लग गई नाम बदलने पर कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टी ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि नाम में बदलाव प्रतिशोध और संकीर्णता का नतीजा है.
बीजेपी ने बताई ये वजह
इस नाम को बदलने के पीछे कारण बताते हुए बीजेपी ने कहना है कि कार्यकारी परिषद ने महसूस किया कि संस्थान का नाम वर्तमान गतिविधियों को प्रतिबिंबित करने वाला होना चाहिए, जिसमें एक नया संग्रहालय भी शामिल है, जो स्वतंत्र भारत में लोकतंत्र की सामूहिक यात्रा को दर्शाता है और राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक प्रधान मंत्री के योगदान को दिखाता है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि ये सरकार कोई नाम बदल रही हो. 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद से कई जगहों के नाम बदले गए हैं. इससे पहले मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया था. ये गार्डन राष्ट्रपति भवन के सामने है.