गया(GAYA): गया स्नातक-02 एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. गया शहर के जिला स्कूल में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. जहां मतदाता मतों का प्रयोग कर रहे हैं. वही किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा मतदान
बता दें गया 02 स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन सीट के लिए गया सहित कुल आठ जिले आते हैं. जिनमें बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद और औरंगाबाद जिला शामिल है. इन आठों जिलो में स्नातक निर्वाचन मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 हजार 838 है. जबकि शिक्षक निर्वाचन मतदाताओं की संख्या 19 हजार 534 है. वही मतदाताओं की बात करें तो लोग कतारबद्ध होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.गया शहर में जिला स्कूल व चंदौती प्रखंड मुख्यालय में स्नातक मतदान केंद्र बनाया गया. मतदाता भी कतारबद्ध होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.