टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर लगातार नीतीश कुमार अपनी आवाज उठा रहें है. हालहि में उन्होंने बिहार दिवस के मौके पर पटना मंच से इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र से कई बार इसकी मांग की है मगर इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र से कई बार इसकी मांग की है मगर अब तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है. इन सारी बातों के बाद अब विपक्ष ने भी उनपर पलटवार किया है. तार किशोर प्रसाद ने इस मामले में नीतीश पर हमला बोला है.
तार किशोर प्रसाद का बयान
विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र जो पैसा बिहार को देता है वह पैसा राज सरकार खर्च नहीं कर पाती और बिहार के मुख्यमंत्री ने कभी भी बिहार के लिए प्रधानमंत्री से बात नहीं की हैं. नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री हैं जो अपने देश के प्रधानमंत्री से बात नहीं करते. उन्होंने आगे कहा कि बिहार दिवस के दिन जो मंच से मुख्यमंत्री ने विशेष राज्य की दर्जा की मांग की है वह गलत है क्योंकि मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय मंच को राजनीतिक मंच बना दिया है जो गलत है.