पटना (PATNA) : बिहार में कोसी, गंगा, गंडक, घाघरा, पुनपुन, बागमती, महानंदा और परमार नदियां उफान पर हैं. कई नदियों का जल स्तर बढ़ा हआ है. लगातार हो रही बारिश से पटना के गंगा नदी का भी जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है. वहीं नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है. इसी कड़ी में गांगाघाट पर ड्यूटी में तैनात एसएसबी के जवानों ने आज एक युवती की जान बचा ली है.
15 फीट की ऊंचाई से नदी में गिरी नीतू
मिली जानकारी के अनुसार पटना के गांधी सेतु में सेल्फी लेने के दौरान 15 फीट की ऊंचाई से नीतू नीचे गिर गई. वहीं पानी में गिरते ही नीतू गंगा नदी के तेज बहाव में बहती जा रही थी. इसी दौरान गंगा घाट में ड्यूटी पर तैनात एसएसपी जवानों की नजर नीतू पर पड़ी. जिसके बाद फौरन नदी में कूद कर एसएसबी जवान ने उसका रेस्क्यू किया. हालांकि रेस्क्यू करने के बाद नीतू मौके पर ही बेहोश हो गई. जहां से नीतू को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवती का इलाज चल रहा है.
कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने आई थी पटना
मिली जानकारी के अनुसार नीतू नालंदा की रहने वाली है. वह पटना पुलिस कॉन्स्टेबल कि परीक्षा देने आई थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल नीतू के परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी गई है. घटना की बात करे तो 23 अगस्त को दानापुर अनुमंडल स्थित गंगा नदी के नासरीगंज घाट पर एक टीचर नाव पर चढ़ते वक्त पैर फिसलने से नदी में डूब गए थे. जिससे उनकी मौत हो गई थी. उसके बाद से लगातार गंगा नदी के किनारे सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं सभी लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वे नदी के किनारे ना जाए.