पटना (PATNA): बिहार में लगातार जिस तरह आपराधिक घटनाए घट रही हैं और पटना के जेठुली में रविवार को हुए पार्किंग विवाद को लेकर लेकर सुशील मोदी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तीसरे दिन भी हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का मन इतना बढ़ गया है कि इनके मन से पुलिस का डर खत्म हो गया है. पुलिस भी कार्यवाही करने में असफल रही. पुलिस सोचती है कार्रवाई करेंगे तो उनका तबादला हो जाएगा. उन्होंने आरजेडी से अधिकांश अपराधी जुड़े होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहाँ के मुख्यमंत्री बेबस और लाचार हैं. जो की बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
बकवास और फालतू बातों का मेरे पास नहीं है जवाब - सुशील मोदी
उद्योग मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बकवास और फालतू बातों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील मोदी ने कहा कल ललन सिंह ने जो बयान दिया, उन्होंने कहा हमने कभी तेजस्वी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया. आखिर ललन सिंह कौन होते हैं बयान देने वाले. यह बयान तो नीतीश कुमार ने दिया था। सुशील मोदी ने कहा ललन सिंह के बयान का कोई महत्व नहीं है. 2024 में इनका सफाया हो जाएगा.
क्या है पूरा मामला
जेठुली में रविवार को पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान एक गुट ने दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग की थी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग जख्मी हुए. इसके बाद पूरे इलाके में हिंसा फैल गई. गुस्साए लोगों ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया घटना के तकरीबन आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया वही स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इस मामले में तीसरे दिन भी हिंसा जारी है.