जहानाबाद (JAHANABAD) : बिहार की राजनीति में कौन सा मुद्दा या कौन सी विवादों को अपने साथ ले आए यह कहना मुश्किल है. कभी बिहार में पोस्टर पर तो कभी नेता के बयान पर राजनीति शुरू हो जाती है. अब बिहार की सियासी पिच पर एक नया मुद्दा उभर कर सामने आय़ा है. दरअसल लालू यादव अपने पूरे परिवार के साथ इस वक्त तिरूपति यात्रा पर गए हुए है. जिसका राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के तिरुपति यात्रा को लेकर तंज कसा है. मोदी ने कहा की मजार और मंदिर जाने से अब कुछ होने वाला नहीं है 2024 के चुनाव में भी उनकी पार्टी और गठबंधन जीरो पर आउट होगी. वही सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से धीरज साहू मामले पर प्रतिक्रिया देने की मांग की है.
धीरज साहू पर हो कार्रवाई
धीरज साहू पर छापेमारी में मिले करोड़ की नगदी पर भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. जहानाबाद पहुंचे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. जबकि कांग्रेस के लिए ईमानदारी कोई चीज है ही नहीं. उन्होंने कहा कि धीरज साहू पर मामला दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए.
नीतीश पर साधा निशाना
इसके साथ ही महुआ मोइत्रा के संसद सदस्यता खत्म किए जाने पर सुशील कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. मोदी ने कहा कि जो लोग यह सवाल उठाते हैं कि उनको बोलने का मौका नहीं दिया गया वे लोग गलत है. उन्होंने सोमनाथ चटर्जी के समय सवाल के बदले पैसा लेने वाले 10 सांसदों के ऊपर हुई कार्रवाई का उदाहरण दिया. महुआ मोइत्रा के बारे में मोदी ने बताया कि उन्होंने एथिक्स के कमेटी के सामने बोलने से इनकार कर दिया था. दुबई से एक बिजनेसमैन इनका लॉगिन और पासवर्ड यूज करता था. तो ऐसे सांसद की सदस्यता जरूर ही खत्म होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को भी अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी राज्य में 44 विधायकों को नहीं जीता पाता, मध्य प्रदेश चुनाव में जिस पार्टी ने 10 उम्मीदवारों को खड़ा किया उसमें से 9 उम्मीदवारों में सिर्फ 200 तक वोट प्राप्त किया. ऐसे लोग भी अगर पीएम पद की सपना देख रहे हैं तो फिर क्या कहा जाए.