भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार में लगातार घूस लेने वाले अधिकारियों पर निगरानी की टीम दबिश दे रही है. वहीं पूर्णिया में सबसे ज्यादा घूस लेते अधिकारी पकड़े जा रहे हैं. निगरानी की टीम ने पूर्णिया के बनमनखी अंचल के धराहरा विशेष सर्वेक्षण कानूनगो सौरभ कुमार को प्रतिवादी अशोक कुमार भगत से एक लाख पचास हजार रुपया घूस देते गिरफ्तार किया. जमीन के कागजातों को ठीक करने के लिए एवज में घूस मांगा गया था. जिसकी शिकायत निगरानी से परिवादी ने की थी. जिस पर निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए सौरव कुमार को गिरफ्तार किया. वही उन्हें आज निगरानी की टीम ने निगरानी कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पूर्णिया अंचल सर्वेक्षण पदाधिकारी को निगरानी ने दबोचा, एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
![पूर्णिया अंचल सर्वेक्षण पदाधिकारी को निगरानी ने दबोचा, एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19810/IMG_20221111_114904.jpg)
Published at:11 Nov 2022 11:53 AM (IST)