सुपौल (SUPAUL) : नेपाल के बराह क्षेत्र सहित सुपौल में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में जलस्तर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. कोसी के डिस्चार्ज में भी लगातार वृद्धि हो रही है. इसमे कोसी बराज से 2 लाख 47 हजार क्यूसेक डिस्चार्ज मापा गया है तो वही बराह क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार क्यूसेक राइजिंग मोड में मापा गया है. यहाँ स्तिथि ऐसी हो गई है कि चीफ इंजीनियर खुद खड़े होकर इसे बचाने में जुटे हुए है.
लोग काफी भयभीत
कोसी के बढ़ते डिस्चार्ज की वजह से तटबंध के स्पर पर दवाब बढ़ गया है. ।64 .95 स्पर पर कोसी लगातार दवाब बना रही है. जिसकी वजह से कोसी के चीफ इंजीनियर खुद सामने आना पड़ा. हालांकि चीफ इंजीनियर का कहना है कि स्थिति नियंत्रित है. तटबंध के समीप गाव के लोगों में खलबली मची हुई है वहीं स्थानीय लोग काफी भयभीत है.