बगहा( BAGHA):बगहा के मधुबनी में एक स्कूल के छात्र अपने ही स्कूल के स्मार्ट क्लास में अश्लील वीडियो चलाने लगे जिसका वीडियो छात्रों ने बनाकर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि राजकीय कृत हरदेव प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी में कुछ छात्र पहुंचकर स्मार्ट क्लास में टीवी को अपने यूट्यूब से जोड़कर भोजपुरी गाने सुनने लगे.
बिहार में स्मार्ट क्लास की आड़ में छात्र सुन रहे हैं अश्लील गाने
प्रधानाध्यापक संतोष मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में चार बच्चों को चिन्हित किया गया है. सभी के अभिभावक को बुलाकर लिखित तौर पर बच्चों की की शिकायत की गई है. इसके साथ ही चारों बच्चों को स्कूल से नामांकन रद्द करते हुए निष्कासित कर दिया गया है. सभी बच्चे इंटर के 11 वीं के छात्र हैं. वीडियो मध्यान भोजन के समय का है. इस दौरान सभी शिक्षक लंच में व्यस्त थे.
वीडियो वायरल होने पर स्कूल प्रबंधन ने लिया एक्शन
इसके साथ ही छात्रों को सख्त निर्देश दिया गया कि कोई भी अनुशासनहीनता करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्कूल के प्रधानाचार्य और स्कूल पर बंधन कि ओर से अभिभावकों की एक बैठक बुलाई गयी. उक्त अनुशासनहीनता के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया गया.साथ ही चारों बच्चों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. वही इस मामले में बच्चों का कहना है कि यूट्यूब से जोड़कर पढ़ाई कर रहे थे तभी स्क्रॉल करते हुए वीडियो आ गया था. जिसे तुरंत हम लोगों ने हटा दिया. वीडियो कैसे वायरल हुआ है इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है.