पटना(PATNA): नीतीश सरकार को नागालैंड में बड़ा झटका लगा है. जब उनके एक मात्र विधायक ने बीजेपी को समर्थन की घोषणा की तो JDU ने अपनी नागालैंड इकाई को भंग कर दिया है. इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड में विधायक के द्वारा बीजेपी को समर्थन देने के मामले पर कहा कि यह काफी निंदनीय है. पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. यही वजह है कि जनता दल नेटवर्क ने नागालैंड वाले मामले पर तुरंत पूरे संगठन को ही बर्खास्त कर दिया गया है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए नागालैंड की पूरी इकाई को भंग कर दिया है. ललन सिंह ने कहा की बिना हम लोगों के सहमति के नागालैंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं जीते हुए विधायक ने अपना समर्थन बीजेपी को दिया जो घोर अनुसानहीनता है.हमारी पार्टी का साफ मानना है की हम बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगे. इसके पहले भी दूसरे जगह हमारे जीते हुए विधायकों को बीजेपी ने शामिल करा लिया था. मणिपुर और अरुणाचल में भी ऐसा ही किया था.
नागालैंड में बीजेपी के समर्थन के बाद जदयू का कड़ा एक्शन,पार्टी ने पूरे संगठन को किया बर्खास्त
Published at:09 Mar 2023 02:37 PM (IST)