टीएनपी डेस्क(TNP DESK):12 जून सोमवार के दिन बिहार राज्य में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ. जिसके बाद लोग हैरान रह गये. इस बच्ची के चार-चार हाथ और पैर, दो दिल है. लेकिन एक ही सर था. इस बच्चे का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से नहीं बल्कि सिजेरियन डिलीवरी से हुआ था. ये अजूबा शिशु जन्म के 20 मिनट बाद ही मर गया.
चार-चार हाथ-पैरों के साथ जन्मी बच्ची
आपको बताएं कि पूरा मामला बिहार राज्य के छपरा शहर का है. जहां एक निजी नर्सिंग होम में इस बच्ची का जन्म हुआ. वहीं इस पर डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मेडिकल टर्म में इस तरह के बच्चे को कॉन ज्वाइन ट्वीन कहा जाता है. इस तरह के मामलों में बच्चे जन्म से एक-दूसरे से जुड़े रहते है. जिसके कई केस दुनिया में देखने को मिले है.
जन्म के 20 मिनट बाद ही हुई मौत
वहीं इस बच्ची के सभी अंग तो डबल थे लेकिन एक ही सर था. इस तरह के केस बहुत कम देखने को मिलता है. ये तब होता है जब महिला के गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते है. यदि समय रहते समय दोनों अलग हो गए तो जुड़वा बच्चे पैदा होते है. यदि दोनों अलग नहीं हो पाते हैं तो फिर उसे स्थिति में ऐसे बच्चों का जन्म होता है.