पटना (PATNA): बिहार में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता. एसटीएफ की टीम द्वारा औरंगाबाद से एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस द्वारा 13 सालों से फरार कुख्यात नक्सली श्रीकांत पासवान उर्फ गुर्जन पासवान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर किया गया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली श्रीकांत पासवान औरंगाबाद के रफीगंज इलाके के कौआखाप में छुपा हुआ है, जिसके बाद एसटीएफ और औरंगाबाद की पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. छापेमारी कर पुलिस और एसटीएप के जवानों ने नक्सली श्रीकांत पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस नक्सली के गिरफ्तारी के बाद उस से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बता दें कि श्रीकांत पासवान के खिलाफ औरंगाबाद और गया में दर्जनों मामले दर्ज है.
एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस औऱ सुरक्षा बलों को श्रीकांत की लंबे समय से तलाशी की जा रही थी. लेकिन वह बार- बार पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो जाता था. लेकिन इस बार पुलिस और सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उस से पूछताछ कर उससे और जानकारी इकट्ठा कर रही है.