बिहार(BIHAR): केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को अल्पसंख्यकों पर बयान देना महँगा पड़ गया हैं. बता दें कि बीते दिन मुजफ़्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान ललन सिंह ने अल्पसंख्यक के प्रति बयान दिया था. जिस बयान पर अब ललन सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 ,299,302 और 352 के तहत सीजीएम कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया गया है. यह मुकदमा मुजफ़्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ़्फरपुर के सी जे एम कोर्ट में दर्ज कराया है. वहीं इस मामले की अगली सुनवाई अब चार दिसंबर को होगी है.
तमन्ना हाशमी ने कराया ललन सिंह के खिलाफ परिवाद दायर
इस मामले पर तमन्ना हाशमी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुजफ़्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक को लेकर बयान दिया था कि मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं करते है. उन्होंने कहा कि इस बयान से सभी अल्पसंख्यक की भावनाओं को आहत पहुंची है. उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी धर्म के लोग जुड़े हुए हैं. बावजूद इस तरह के बयान बेहद निंदनीय हैं.
ललन सिंह ने दिया था यह बयान
बता दें कि बीते दिन जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ललन सिंह ने कहा था कि CM नीतीश कुमार कहते हैं कि इस हम सरकार में हैं सबके लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक जेडीयू को वोट नही करते, लेकिन फिर भी सीएम नीतीश कुमार सबके बारे में सोचते हैं.