Bihar:राजद कांग्रेस के बागी विधायकों की सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर संदन में हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष ने दी कड़ी चेतावनी

पटना(PATNA): बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान राजद कांग्रेस के बागी विधायकों के सदन में सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर भारी बवाल हो गया. राजद के प्रदेश महासचिव आलोक मेहता ने राजद कांग्रेस के बागी विधायकों के सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर सदन विधानसभा अध्यक्ष से सवाल पूछा तो इस दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच खूब नोकझोंक हुई. आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र सीएम की कुर्सी तक पहुंच गए. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अपना रुख खड़ा कर लिया.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी कड़ी चेतावनी
आपको बताये कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने वीरेंद्र की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वीरेंद्र जी इसके लिए आपको इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को आदेश दिया किया वीरेंद्र जी को सदन से बाहर निकाल दें.जिसके बाद सदन में जामकर भारी हंगामा शुरू हो गया. हंगामा देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया.सदन से बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सिटिंग अरेंजमेंट में तीन सत्र से आरजेडी के बागी विधायक मंत्रियों के सीट पर बैठ रहे है.नियमानुसार आज भी वो आरजेडी के एमएलए है, लेकिन नियम कायदा से चलता है सदन, विधानसभा अध्यक्ष पर हम विश्वास करते है.
पढ़ें मामले पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. सबका सीट अलॉट है.कोई भी कहीं कैसे जा कर बैठ सकता है. जब हमने कार्रवाई लिखिय रूप से दे दिया है. आरजेडी विधायकों पर कार्रवाई हो क्यों नहीं रहा है. सरकार की आंख खोलने के लिए हमलोग भी मंत्रियों के सीट पर जा कर बैठ जाते है.आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र जाकर बैठे नहीं थे खड़े थे, सीएम के जगह पर ,वो दल के पार्ट है. पार्टी चाहती है कि उन्होंने व्हिप का उल्लंघन किया है पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही.
4+