दरभंगा (DARBHANGA) : दरभंगा में भाजपा नेताओं द्वारा अनशन किया जा रहा है. ये अनशन एम्स निर्माण की मांग को लेकर है. जिसे लेकर भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर बैठे हुए हैं. मगर इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वहां अफरा- तफरी मच गई. दर्शन स्थल पर मंच अचानक से टूट गया इसके बाद सभी नेता धराम से नीचे गिर गए.
इधर उधर भागने लगे कार्यकर्ता
बता दे कि आज से भाजपा के द्वारा दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर शोभन बाईपास वाली जमीन पर चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन एवं महा धरना कार्यक्रम में मंच पर ज्यादा लोगों के होने कारण मंच टूट गया है. जिससे सभी नेता बाल बाल बच गए. इस दौरान मंच पर बैठे कई भाजपा नेता को हल्की चोट भी लगी है. सभा स्थल पर अफरा -तफरी का माहौल हो गया है. सभी कार्यकर्ता इधर उधर भागते हुए नजर आए.