पटना(PATNA):बिहार में महागठबंधन में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और विभाग के अपर सचिव केके पाठक के बीच हुए विवाद को लेकर जदयू आरजेडी में खटास आती जा रही है. लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया भी एक दूसरे के प्रति आ रही है. जिसको लेकर आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को महागठबंधन विधायक दल की बैठक में खरी-खोटी सुनाई.
महागठबंधन में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है
वहीं इसके बाद आरजेडी बैकफुट पर आती हुई दिख रही है. मानसून सत्र के पहले दिन सत्र समाप्ति के बाद आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और एमएलसी को बुलाया गया. इस बैठक में लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. लालू प्रसाद यादव ने अपने पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह को खास हिदायत दी है.
महागठबंधन में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है
लालू प्रसाद ने कहा है कि वो मीडिया में ज्यादा बयान न दें. लालू प्रसाद यादव से लगे फटकार के बाद अब सुनील सिंह बैकफुट पर आ गये हैं. उन्होंने कहा है कि इस बैठक में हमें आदेश मिला है, कि पार्टी के लिए जो अधिकृत नेता है. वहीं बयान देंगे. आपको सिर्फ हाउस में हां और ना बोलना है.