अररिया (ARARIYA) : फारबिसगंज के अमौना माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील के भोजन में जहरीला सांप पाया गया है. ये पहली बार नहीं है कि बच्चों के मिड डे मील से साथ खिलवाड़ किया गया हो. ऐसी शर्मनाक और चिंताजनक खबर पहली बार सामने नहीं आई है. बल्कि कई बार मील में कीड़े-मकौड़े, छिपकली मिलने जैसे मामले मिले है. मगर इस बार तो मानों सारी हदें पार हो गई है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमौना से आई इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. बच्चों के भोजन के साथ जो मजाक किया जा रहा है वो शर्मनाक है. इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इस मील को खाने से सैकड़ो बच्चे बीमार पड़ गए है. जिसके तुरंत बाद बच्चों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया गया, जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है.
ग्रामीण ने स्कूल पहुँच कर किया हंगामा
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार बच्चे मिड डे मील का भोजन करने बैठे थे. तभी खाने में थाली में जहरीला सांप दिखा जिसके बाद खाना खा रहे बच्चों की हालत खराब होने लगी. खानें में सांप मिलने की खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गयी. जिसके बाद सैकड़ो ग्रामीण स्कूल पहुँच कर जमकर हंगामा किया. इस मामले की जानकारी मिलते ही विधायक एसडीएम डीएसपी समेत तमाम अधिकारी अस्पताल पहुँचे और बच्चों की स्तिथि का संज्ञान लिया. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.