सिवान (SIWAN) : सीवान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने 9 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टॉप 10 सूची में शामिल कुख्यात अपराधी रॉकी सिंह को भी गिरफ्तार किया है. अपराध की योजना बनाने के दौरान सभी अपराधियों को भगवानपुर हाट और दरौंदा थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा, एक मैगजीन, 9 कारतूस, 1 चाकू, 67 स्मैक का पुड़िया, लूट की गई एक कैमरा, एक मोटरसाइकिल और एक मास्टर चाभी को बरामद किया है. इसकी जानकारी सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर दी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो जगहों पर कुछ अपराधी इकट्ठे होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसके बाद एक टीम का गठन कर भगवानपुर हाट और दरौंदा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 9 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. टॉप 10 सूची में शामिल कुख्यात अपराधी रॉकी सिंह की भी गिरफ्तारी की गई है. इसके ऊपर महाराजगंज, दरौंदा और जामों थाना में कई कांड दर्ज है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान दरौंदा के रॉकी सिंह,अभिषेक कुमार,सुमंत राम,चंदन गिरी, महाराजगंज के अरविंद कुमार,भगवानपुर हाट के आशीष कुमार,रितिक यादव, राजा आलम और शिवम कुमार सिंह के रूप में हुई है.