सीतामढ़ी(SITAMADHI): सीतामढ़ी में नगर निकाय चुनाव के बाद एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां शहर से सटे पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में चुनाव परिणाम में हार मिलने के बाद बौखलाए प्रत्याशी बबीता कुमारी के पुत्र करण कुमार ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद के समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक गौतम चंद्रवंशी खैरवा वार्ड 3 निवासी कृष्ण चंद्रवंशी का पुत्र था. चर्चा है कि वह नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद शबनम कुमारी का समर्थक था जिसके कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले को लेकर शहर में तनाव व्याप्त है. मृतक गौतम के स्वजनों के मुताबिक, नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद शबनम कुमारी के विजय जुलूस निकालने के कुछ देर बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के तुरंत बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि इन दोनों के बीच पहले से जमीन का विवाद भी चल रहा था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
सीतामढ़ी : चुनाव में मिली हार तो महिला प्रत्याशी के बेटे ने युवक की कर दी हत्या, इलाके में दहशत
Published at:31 Dec 2022 11:00 AM (IST)