शेखपुरा(SEIKHPURA):बिहार के शेखपुरा जिले में छात्रा को स्कूल में हिजाब पहनकर आने से मना करना एक हेडमास्टर को भारी पड़ गया. जिसके बाद प्रधानाचार्य को सर कलम करने की धमकी दी गई, तो वहीं गाली-गलौज तक किया गया. आपको बताये कि शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरुआमा में पढ़ने आने वाली मुस्लिम समुदाय की छात्राओं को स्कूल ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश कुछ दिन पहले ही प्रधानाचार्य ने दिया गया था.जिसके बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग विद्यालय पहुंच गए,और हेडमास्टर जमकर बवाल काटा. विद्यालय में तालाबंदी करने तक की धमकी दी.
हेडमास्टर ने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है
वहीं इसके इसके बाद एचएम सत्येंद्र कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिलाधिकारी से जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित हेडमास्टर ने बताया है कि सरकारी योजना से सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस के लिए पैसे का आवंटन कर दिया गया, लेकिन गांव की 30 से 35 मुस्लिम समुदाय की छात्राएं स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आ रही है. बल्कि सभी हिजाब पहन कर विद्यालय पहुंच रही हैं. जिसको लेकर जब ड्रेस पहन कर स्कूल आने को कहा तो गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्से में स्कूल पहुंचकर सर कलम करने की धमकी दी है.
शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो रहा है
घटना के बाद बिहार सरकार और शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. ऐसे में सरकारी आदेश स्कूल ड्रेस कोड को न पहनना और शिक्षकों के द्वारा निर्देश दिए जाने पर धमकी देना सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था की कमजोरी का प्रमाण दे रहा है. अब देखना होगा पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है.